प्रखंड गायघाट पानी ही पानी: एबीवीपी

254

गायघाट/डब्लूसी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सज्जन कुमार की रिपोर्ट : गायघाट अंतर्गत कांटा पिरौंछा दक्षिणी पंचायत के करनईया टोला से में बाढ़ से बनी भयावह स्थिति से लोगों का आवागमन बन्द हो गया। बाढ़ का पानी पंचायत के लगभग वार्ड को अपने वहाब से परचीत करा रहा हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रभात कुमार मिश्रा के दरवाजे पर कंधे भर पानी का बहाव तेज गति भयानक रूप ले रखा हैं। प्रभात मिश्रा ने बताया कि बाढ़ का यह स्थिति लगातार बढ़ रहा है जिससे सभी लोगों में डर की स्थिति समाई जा रही है। रोड इतना जर्जर हो चुका है की आने जाने में भी बहुत परेशानी हो रही है पंचायत प्रतिनिधि को रास्ता के बारे में कहा तो सुनने तैयार नहीं है पानी का बहाव इतना हैं कि निकलना मुश्किल हो रहा है।वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ता अभिषेक सुमन ने बताया कि ऐसी स्थिति गायघाट के लगभग सभी पंचायत में बनी हुई है। वही कांटा में भी यही स्थिति भयानक रूप ले रखा है। धीरे-धीरे चारों तरफ अपना रूप बिखेरा हुआ है और लोगों में डर की स्थिति समाई जा रही है ना ही बिहार सरकार और ना ही पंचायत प्रतिनिधि इस चीज का कोई संज्ञान ले पा रहे हैं मौके पर सुमित कुमार झा, अभिनंदन कुमार मिश्रा, पिंकेश कुमार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।