प्रदर्शन कर मिनी गन फैक्ट्री संचालित करने वाले गिरफ्तार अभियुक्त को फांसी दिए जाने की मांग की गई…

141

रिपोर्टर- राजेन्द्र कुमार सिह,वैशाली।

वैशाली, हाजीपुर: जिले के महुँआ मे हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान मे मंच के प्रदेशाध्यक्ष विनोद कुमार यादव के नेतृत्व मे महुँआ के गांधी स्मारक चौक पर कल चेहराकलां के चपैठ मे मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन के दौरान गिरफ्तार किए ग्ए आरोपियों को फांसी दिये जाने तथा वर्षो से संचालित उक्त गन फैक्ट्री का भंडाफोर करने वाले कोलकाता, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली के पुलिसकर्मियों को पदोन्नति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन सभा के दौरान विनोद यादव ने कहा की चेहराकला के चपैठ गांव मे आतंकी संगठन पीएफ्आई के एजेंट के द्बारा गोली बंदूक एवं विदेश हथियार का कारखाना चलाया जा रहा था जिसका मुख्य आरोपी मो० सरफे आलम, आसिफ रजा को कड़ी से कड़ी सजा एवं फांसी देने की मांग सरकार से करती है।

givni_ad1

इस कार्यक्रम मे हिन्दू जागरण मंच के नंदन कानू, अमर कुशवाहा, चंद्रिका, विक्की विनय, डॉ० सुरेन्द्र, विनय चौधरी, अधिवक्ता बैधनाथ राय, रंजीत यादव, सतेन्द्र प्रसाद यादव, कमलेश कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।