दरभंगा NSUI मजदूर प्रवासियों को कुशेश्वर स्थान के झझरा में सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया…

177

दरभंगा NSUI  जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में भारत देश के विभिन्न राज्यों से पैदल चलकर आ रहे हैं प्रवासियों सड़क दुर्घटना में क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोरोना से हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कुशेश्वर स्थान के झझरा चौक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित  जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा  इस कोरोना के बजह से  हमारे देश के हजारो मजदूर प्रवासियों भाई को खोए है।

इस पर केंद्र व राज्य सरकार उनके परिजनों के लिए स्पेशल समुचित व्यवस्था करें और 31मई को मजदूर सहादत दिवस के रूप में घोषणा करें वही निगरानी समिति अध्यक्ष दिलखुश कुमार ने कहा आज देश में राजनितिक दृढ़ीकोन से दिया जलाया गया है लेकिन हमलोग अपने भाई खोए है इस दुखी में मोमबत्ती जलाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किए हैं।

शौक संदेश में उपस्थित निगरानी समिति अध्यक्ष मुकेश कुमार पोद्दार , दिलखुश कुमार,रजनीश कुमार, मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव,इंदल कुमार,रोहित कुमार,सुमित कुमार,रणवीर कुमार,लक्ष्मण कुमार,मनीष,सुमित,उमाशंकर,अरविन्द,रविरंजन, राजशेखर,अंकित आदि क्रांतिवीर उपस्थित थे।

givni_ad1