पंचायत में लोगों के बीच मास्क एवं साबुन का किया वितरण…

298

त्रिवेणीगंज सुपौलत्रिवेणीगंज, सुपौल: बिहार सरकार द्वारा सभी पंचायत के मुखिया को पंचायत के सभी परिवारों को 4 मास्क एवं दो साबुन वितरण करने का निर्देश के तहत बघेली पंचायत के विभिन्न वार्डो में भी मास्क और साबुन का शुक्रवार को वितरण किया गया।

पंचायत के मुखिया पूनम देवी ने बताया चरम बुध तरीके से पंचायत वासियों को मास्क एवं साबुन वितरण किया जा रहा है जिसके तहत शुक्रवार को वार्ड नंबर 10 के सदस्य फूलो राम द्वारा वार्ड के सभी सदस्य के बीच मास्क एवं साबुन का किया वितरण क्या कहा कि जल्द ही पूरे पंचायत में वितरण कर दिया जाएगा बताया कि खादी निर्मित 4 मास्क एवं 10 ₹10 की दो साबुन का वितरण पंचम वृत्त योजना से किया जा रहा है