प्रधान मन्त्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 14 April 2020 को देश को संबोधन करते हुए कहा कि पुरे देश मे Lockdown 03 May तक रहेगा लागु। उन्होंने यह भी कहा कि 20 April तक सख्ती बरती जायेगी।
Pm Modi ने यह भी कहा कि आप लोग भी पुरी सावधानी के साथ Lockdown के नियमों का पालन करें।साथ ही उन्होंने देश के युवा वैज्ञानिकों से आग्रह किया है कि वे कोरोना से बचने का टिका बनाने का बिङा उठाये और लोगो को घैय धारण करने का भी आग्रह किया। प्रधानमंत्री narendramodi g -नए हॉटस्पॉट का बनना बड़ी चुनौती होगी।अगले एक सप्ताह 20 अप्रैल तक कठोरता बरतनी होगी।ज़िला स्तर पर मोनिटरिंग होगी।जो अग्निपरीक्षा में सफल होंगे,जो हॉटस्पॉट नहीं बनने देंगे,वहाँ पर थोड़ी छूट मिलेगी लेकिन सशर्त।लॉकडाउन के नियम टूटते है तो छूट वापस ली जाएगी।PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के लोगो की सामुहिक शक्ति का प्रदर्शन ही बाबा साहब अंबेडकर को असली श्रद्धांजली हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें तीन मई तक लाॅकडाउन का पालन करना होगा।