लॉक डाउन में गरीब परिवारों की सेवा में दिन-रात लगे है धरहारा पंचायत के उप मुखिया…

159

दुनिया भर में नॉवेल कोरोना वायरस से हाहाकर मची हुई है।जिस कारण पूरे भारत देश लॉक डाउन की चपेट में है।जिससे दिहाड़ी मजदूर की स्थिति दयनीय हो गई हैं ।ऐसे लोगो के लिए दाने दाने पर संकट खड़ा है ,लेकिन समाज में अभी भी इंसानियत जिंदा है और सबसे अच्छी बात यह है कि बिहार के सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड का एक पंचायत धरहारा के जो जरुरतमंदो को दिन रात राशन पहुचाने का काम कर रही है ।

पंचायत के सदस्यों ने धरहारा के कई वार्ड में देहाड़ी कर जीवन यापन करने वाले कूल सौ परिवारो को राशन दिया।आपको बता दे कि लॉक डाउन होने के कारण इन सभी परिवारों को कही भी काम नही मिल रहा है। जिस से चूल्हा जलने में समस्या उतपन्न हो रही है।इसी बीच इसकी सूचना उप मुखिया को मिली और सूचना मिलते ही पंचायत के उप मुखिया एवम पैक्स अध्यक्ष दोनौ मिलकर तुरंत राशन दिया। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी उर्फ बब्लू कैदार मेडिकल हाल राजेश गुप्ता अमर शाह धरहारा उप मुखिया प्रदीप चौधरी एवम विजय शोनी उपस्थित थे।