यमुनानगर स्तिथ प्लाईवुड फैक्टरी में लगी आग, लाखों के समान ख़ाक…

191

यमुनानगर: रादौर के गांव दामला में स्तिथ एक प्लाईवुड फैक्टरी (Plywood Factory) में आग लग जाने से लाखों रुपए की मशीनरी और अन्य सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट (short circuit) बताया गया है. आग लगने की सूचना पाकर दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौके पर पंहुची और तीन घंटे की कड़ी मुशक़्क़त के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही की आगजनी की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.

बता दें कि रादौर के गांव दामला में बंद पड़े पुराने टोल टैक्स के पास स्थित बाबा प्लाई फैक्टरी में आग लगने से उस वक्त हड़कंप मच गया जब शॉर्ट सर्किट से फैक्टरी में आग लग गई. आग से फैक्ट्री की लगभग सारी मशीनें और फैक्ट्री में प्लाई बनाने के लिए पड़ा सामान जलकर राख हो गई.