1 मई को संध्या 7:00 बजे से बंराटीओपी बचाओ संघर्ष समिति की बैठक किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हूंई।

51

वैशाली/बिदुपुर। काशीपुर गांव के अवकाश प्राप्त पंचायत सचिव और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि उपेंद्र प्रसाद सिंह के आवास पर आयोजित हुई, बैठक में सर्वप्रथम 1 मई 18 86 को अमेरिका के शिकागो शहर में अपने अधिकार के लिए संघर्ष के दौरान शहीद हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि दी गई, उपस्थित लोगों ने उन्हीं शहीद मजदूरों से प्रेरणा लेकर, उसी प्रतिबद्धता से बंराटीओपी का भवन निर्माण अक्षयवटराय नगर स्टेशन बाजार में करवाने के लिए संघर्ष को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया, ओपी भवन के लिए स्थल चयन की प्रक्रिया में सुस्ती बरते जाने परनाराजगी जाहिर करते हुए, नेताओं ने अनुमंडल अधिकारी और जिलाधिकारी को पुनः स्मार पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया, विदित हो कि अंचलाधिकारी हाजीपुर ने कर्मचारी और सरकारी अमीन से अस्थल निरीक्षण और मापी करके रिपोर्ट अनुमंडल अधिकारी हाजीपुर प्रेषित कर दिया है, परंतु अनुमंडल अधिकारी उस रिपोर्ट को अग्रसारितनहीं कर रहे हैं, 15 दिनों के अंदर ओपी भवन निर्माण के लिए जारी प्रक्रिया को पूरा नहीं करने पर अक्षयवटराय नगर स्टेशन बाजार से 4 किलोमीटर दूर चौधरी मेंजारी निर्माण स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करके वहां काम नहीं होने दिया जाएगा, बैठक को काशीपुर चक बीवी पंचायत के सरपंच लगनदेव प्रसाद सिंह, बहुआरा के पूर्व मुखिया सुरेश कुमार राय, के अतिरिक्त फूल्हारा बाजार और अक्षयवटराय नगर स्टेशन बाजार के दर्जनों व्यवसायियों ने संबोधित किया,
प्रेषक विशेश्वर प्रसाद यादव राज्य अध्यक्ष अखिल भारतीय किसान महासभा बिहार

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।