ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक प्रसार को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक।

99

वैशाली। जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला उद्योग केंद्र के पदाधिकारियों, जिला कृषि पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला योजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान की बैठक संपन्न हुई जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश दिया गया। इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार की औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना को सही तरीके से लागू कराने के लिए पदाधिकारी सभी संभावनाओं की तलाश करें।
जिलाधिकारी के द्वारा औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना की प्रगति की जानकारी ली गई जिसमें महाप्रबंधक उद्योग के द्वारा बताया गया कि जिला में कुल पांच क्लस्टर के चयन का लक्ष्य प्राप्त था जिसके आलोक में 4 क्लस्टर की स्थापना कराई गई है। इसके लिए क्लस्टर समूहों दस-दस लाख की राशि उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने बताया कक पातेपुर अंचल के बलिगांव में गारमेंट्स उत्पादन,राजापाकर प्रखंड के बेलकुंड में फर्नीचर उत्पादन, महुआ प्रखंड के मदरना में मधु उत्पादन ,लालगंज प्रखंड के खात्रों में मशरूम उत्पादन केंद्र स्थापित कराया गया है।
आज बैठक में पांचवें कलेक्टर के रूप में भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत सतपुरा ग्राम में बांस एवं वेत से संबंधित वस्तुओं के निर्माण के लिए वेणु शिल्प कला केंद्र के चयन का निर्णय लिया गया


संवाददाता-राजेन्द्र कुमार।