सोनबरसा में बीपीएल कार्ड धारी को पी एच एच करने के बाद दर-दर भटकते दिखे पीड़ित बीपीएल परिवार

59

मामला कुढ़नी प्रखंड स्थित सोनबरसा पंचायत के एक बीपीएल कार्ड धारी को जेनरल यानी पीएचएच कर दिया गया। इसको लेकर सुशीला देवी के पति रामलाल पासवान नेताओं के दरवाजे पर चक्कर लगाते दिखे।वहीं रामलाल पासवान ने बताया कि मेरा अंतोदय कार्ड 2008-17 में मेरे नाम से था फिर 2018 में पत्नी सुशीला देवी पति राम लाल पासवान के नाम से 2023 तक का है। जिसमें कुल 6 व्यक्ति की संख्या है।हमने दो बेटी के शादी कर दी है।जिसका नाम कटवाने को लेकर 27-6-2022 को ब्लॉक में आवेदन दिया था। जिसमें एक का नाम हटा दिया है और एक का छोड़ दिया ।कार्ड को पीएचएच कर दिया है जिससे कि 5 आदमी का 25-25 किग्रा राशन स्थानीय डीलर रघुवीर साह द्वारा दिया गया है।वहीं डीलर ने बताया कि फिर ब्लॉक से सुधार करवाइए उसके बाद ठीक होगा। वहीं कुढ़नी एमओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

बाईट-काडधारी सुशीला देवी के पति रामलाल पासवान

givni_ad1

वाइट कार्ड धारी सुशीला देवी के पति रामलाल पासवान

मुजफ्फरपुर बिहार से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट