राजीव रंजन बने युवा लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के बिहार प्रदेश महासचिव

309

मुजफ्फरपुर- जिले के कांटी प्रखंड के पंचायत पानापुर हवेली के राजीव रंजन जी को लोकजनशक्ति पार्टी में मिली बहुत बड़ी जिम्बावारी युवा लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री वेदप्रकाश पांडेय जी के द्वारा युवा लोजपा के बिहार प्रदेश महासचिव बनाया गया है,(इससे पहले पार्टी में विभिन्न पदों पे रह कर पार्टी के संगठन और जनाधार को हमेशा बढ़ाने का काम किये।

पार्टी के हर कार्यक्रम में हमेशा बढ़ चढ़ कर हिषा लेते रहे है मुजफ्फरपुर जिले में हो कर्यक्रम या पटना में हो हमेशा अपने युवा साथी के साथ भाग लिए है,लोकजनशक्ति पार्टी(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद माननीय युवा दिलों के धड़कन फ़ोन पे वार्तालाप कर के बधाई दिए साथ ही मुज़फ़्फ़रपुर जिले के बिहार प्रदेश के महासचिव श्री विनीता सिंह जी ,प्रवक्त सुरभी ठाकुर जी,बोचाह प्रखंड अध्यक्ष सुमित कुमार जी साथ ही सभी प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष ने बधाई दी है श्री चुलबुल शाही ,शंकर पासवान ,उमा यादव संजय पासवान, प्रभु पासवान, गोल्डेन सिंह, चुलबुल ठाकुर ,और जिले के सभी कर्जकर्ता ने बधाई दी है ।