बिहार विश्वविद्यालय की चार परीक्षाओं का परिणाम हुआ जारी

97

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से दो माह पूर्व हुईं चार परीक्षाओं का परिणाम सोमवार को जारी कर दिया गया।

परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि बीपीएड सत्र-2019-21 अंतिम वर्ष, बीपीएड सत्र 2020-22 प्रथम वर्ष, बीयूएमएस सत्र 2019-23 और बीयूएमएस के सत्र 2018-22 के एक्स विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। मंगलवार को सुबह से छात्र-छात्रएं विवि की वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकेंगी।

उन्होंने बताया कि जिन कोर्स की परीक्षाएं हो चुकी हैं उनका परिणाम शीघ्र जारी किया जाएगा।

givni_ad1

स्नातक की प्रथम दो दिनों की स्थगित परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2019-22 की प्रथम दो दिनों की स्थगित हुई परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एक और तीन अक्टूबर को ये परीक्षाएं होनी थीं, लेकिन एडमिट कार्ड में गड़बड़ी व अन्य कारणों से इन दो दिनों की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं।

अब इसकी नई तिथि 26 व 27 नवंबर को तय की गई है। 26 को प्रथम पाली में ग्रुप ए के प्रथम पत्र, द्वितीय पाली में ग्रुप बी और तृतीय पाली में ग्रुप सी के प्रथम पत्र की परीक्षा ली जाएगी। वहीं 27 नवंबर को तीन पालियों में डी, ई व एफ ग्रुप के विषयों की परीक्षा होगी।