WC Exclusive: गांवों में सेवा कार्य से ही आत्मनिर्भर बनेगा भारत : श्रीनिवास

322

मुजफ्फरपुर/डब्लूसी न्यूज़ वरिष्ठ संवाददाता सज्जन कुमार की रिपोर्ट : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास जी के दो दिवसीय मुजफ्फरपुर प्रवास के दूसरे दिन गायघाट प्रखंड कार्यालय में उनका आगमन हुआ।

कार्यकर्ताओं से मिलने के पश्चात परिषद द्वारा चलाये जा रहें सभी कार्यों का निरीक्षण किया गया। अतिथि ने कहा की जिस प्रकार से इस महामारी व बाढ़ के समय में विद्यार्थी परिषद सेवा कार्य चला रही है यह अतुलनीय है। समाज के मध्य में रहकर कार्य करने से ही आत्मनिर्भर भारत का स्वप्न साकार होगा।

वहीं सुग्रीव कुमार ने बताया की संगठन के कार्यों का विस्तार और तीव्र कर अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचने का लक्ष्य होना चाहिए। और सबके सहयोग से जो व्यवस्थायें लचर हुई है उन्हें अपने प्रयास से सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाए।

अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्रीनिवास जी , अभाविप बिहार के संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार जी व सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय जी का आगमन हुआ। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रभात कुमार मिश्र ने अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया।

मौके पर अभाविप गायघाट के कार्यकर्ता रोहित कुमार ठाकुर , मयंक मिश्रा , प्रभात सिंह , सज्जन कुमार , अजीत राज , आशुतोष कर्ण , विश्वजीत कुमार , अभिषेक कुमार व अभाविप बंदरा के कार्यकर्ता चितरंजन झा , रूपेश कुमार , सहदेव कुमार , शिवम पाठक आदि उपस्थित थे।