रास्ता विवाद नही सुलझने को लेकर थाने का किया घेराव…

112

वैशाली हाजीपुर:- महुँआ हलैया पंचायत मे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रास्ता बंद करने के खिलाफ मंसुरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 8 के लोगो ने अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कटहरा ओपी पर पहुंच कर पदाधिकारियों का घेराव किया। जहां मौके पर काफी संख्या मे शनिवार को महिला पुरूष और बच्चे पहुंच कर घेराव किया और यही धरने पर बैठ ग्ए।

हालांकि बाद मे समझा बुझाकर उन्हें घर भेजा गया।उनका कहना था कि अतिक्रमणकारियों द्बारा अवैध कब्जा कर लेने से समाज के 50घरो का रास्ता बंद हो चुका है।इससे उक्त पंचायत के लोग चेहराकला अंचलाधिकारी के समक्ष सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए गुहार लगाई।कटहरा ओपी अध्यक्ष संजय कुमार एवं सीओ लवलेश कुमार ने लोगो को समझाते हूऐ विवाद समाप्त कराने का आशा दिया।उन्होंने कहा कि विरोधी पक्ष से भी कागजात को देखा जाएगा।

बताया गया कि विरोधी पक्ष का कहना है कि जमीन उनकी अपनी निजी है।जबकि ग्रामीणो का कहना है कि यह सरकारी है।इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रविचंद्र राय,समाजसेवी देवनंदन राय,राजेश्वर राय,प्रमोद राय,मनोज ठाकुर, अखिलेश कुमार, गया देवी,धर्मशीला देवी,मंजू देवी, संजू देवी, विभा देवी,रिकू देवी, बच्ची देवी, आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।फोटो:कटहरा थाने पर मंसूरपुर हलिया वार्ड के 8के लोग घेराव करते हूऐ।राजेश कुमार, परमेश्वर राय,संतोष राय,धणेश राय,तपेश्वर राय,विशवनाथ राय,सीताराम दास,एवं समस्त ग्राम वासी मौजू थे।

givni_ad1