बिहार में कोरोना विस्फोट, आज रविवार को मिले सबसे ज्यादा 1266 कोरोना पॉजिटिव मरीज, आकड़ा सोलह हज़ार पार

128

WC News Desk: बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन भारी मात्रा में इजाफा हो रहा है. बिहार में कोरोना का आकड़ा सोलह हज़ार को भी पार जा चुका है, वही अब तक इस महामारी से 118 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज रविवार 12 जुलाई कोरोना के अपडेट जारी किया है जिसके मुताबिक राज्य में सर्वाधिक 1266 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है और आंकड़ा बढ़कर 16,305 पर पहुंच गया है.

बिहार के पटना जिले में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर बरपाया है, यहाँ 1800 से अधिक मामले सामने आये है, वही भागलपुर में 900 से अधिक मामले सामने आये है। साथ ही बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में 600 से अधिक मामले सामने आये है। इसके अलावा मधुबनी, सिवान और मुंगेर में 500 से अधिक मामले सामने आये है।

givni_ad1

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, धनबाद(सैंपल कलेक्ट गया), पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल, वैशाली और पश्चिमी चंपारण जिले से नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रविवार का अपडेट के मुताबिक अररिया से 14, अरवल से 11, औरंगाबाद से 21, बांका से 4, बेगूसराय से 76, भागलपुर से 81, भोजपुर से 40, बक्सर से 27, धनबाद(सैंपल कलेक्ट गया) से 1, पूर्वी चंपारण से 13, गया से 34, गोपालगंज से 22, जमुई से 9, जहानाबाद से 14, कटिहार से 46, खगड़िया से 11, लखीसराय से 29, मधेपुरा से 6, मधुबनी से 6, मुंगेर से 61, मुजफ्फरपुर से 72, नालंदा से 78, नवादा से 76, पटना से 177, पूर्णिया से 7, रोहतास से 29, सहरसा से 5, समस्तीपुर से 24, सारण से 47, शेखपुरा से 11, शिवहर से 3, सीतामढ़ी से 13, सिवान से 98, सुपौल से 10, वैशाली से 36 और पश्चिमी चंपारण से 54 नया मामला सामने आया है।।

बिहार में अब तक 118 की मौत
बिहार में अब तक कोरोना से 118 लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में सबसे ज्यादा पटना में 14 लोग की मौत हुई है। भागलपुर में 10, दरभंगा में 8 और समस्तीपुर में 7 की मौत हुई है. पूर्वी चंपारण और रोहतास में 6-6 लोगों की मौत हुई है। साथ ही मुजफ्फरपुर, नालंदा, सारण और सिवान जिला में 5-5 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बेगूसराय, भोजपुर, पश्चिम चंपारण और वैशाली जिला में 4-4 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही गया, जहानाबाद, खगड़िया, नवादा और सीतामढ़ी में 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही बिहार में अररिया, कैमुर, किशनगंज, और मधुबनी जिले के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. वही अरवल, औरंगाबाद, जमुई, कटिहार, मधेपुरा, मुंगेर, सहरसा और शिवहर जिले के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.

बिहार में सैम्पल जांच की कुल संख्या 2,98,762 हुई
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में सैम्पल जांच की संख्या शनिवार को 2 लाख 98 हजार 762 हो गयी। जबकि पिछले 24 घंटे में कुल 9108 सैम्पलों की जांच की गई। वहीं, राज्य में अभी कोरोना के 3929 एक्टिव मरीज हैं जिनका इलाज अस्पतालों में डॉक्टरो की निगरानी में किया जा रहा है।