सदर बाजार सुपौल में सोसाल डिस्टेंश का उड़ाया जा रहा है धज्जिया…

432

आपको बता दे कि जहाँ पूरा देश कोरोना जैसे महामारी से लड़ रहा है और लोगो को इस बीमारी से बचाने के लिए सरकार तरह तरह के उपाय कर रहे है और एक दूसरे के संपर्क में न आये इसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश को लॉकडॉन कर दिया गया और लोगो से अपील किया के बहुत जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर निकले एवं एक दूसरे से सोसालडिस्टेंश बनाएं रखें लेकिन सदर बाजार सुपौल के स्टेशन चौक महावीर चौक और पोस्टऑफिस के पास लॉकडॉन और सोसालडिस्टेंश के धज्जिया उड़ाते हुवे नजर आए लोग। जब इनकी जानकारी प्रशासन को मिली तो तुरंत हरकत में  आई और बाजार में भीड़ पर काबू पाने की कोसिस करने लगे।