बड़ी खबर : मुजफ्फरपुर में कोरोना का कोहराम मिले तीन नये मरीज़, मरीजों की संख्या पहुँची छह

386

अभी अभी मिल रहे ख़बर के अनुसार मुजफ्फरपुर में तीन और कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलने कि पुष्टि हो चुकी है। तीनों मरीज़ मुजफ्फरपुर के बोंचहाँ और बांद्रा प्रखंड से हैं। कल भी अहमदाबाद से आए लोगों में से मुजफ्फरपुर के तीन लोगों के संक्रमित होने कि पुष्टि हो चुकी है। आज आए नए तीन संक्रमितों से मुजफ्फरपुर का आकड़ा बढ़ कर छः हो गया है। SKMCH अधीक्षक डाँक्टर सुनील कुमार शाही ने जानकारी कि पुष्टि भी कि है। सभी संक्रमित मरीज़ों कि ट्रैवल हिस्ट्री और कांटैक्ट ट्रेसिंग ज़ारी है।