कोरोना वायरस की महामारी एवं लॉक डाउन में स्वर्ण व्यवसाय संघ ने गरीबों को बांटे अनाज,एवं मास्क…

183

सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्वर्ण व्यवसाय संघ ने गरीब,निसहाय एवं विधवा महिलाओं के बीच बांटा अनाज एवं मास्क।
वहीं रामोतार साह ने बताया की हमलोग सवर्ण व्यवसाय की और से गरीब निसहाय समाज के लोगों को चिन्हित कर चावल, दाल, सोयाबीन, मास्क बांट रहे हैं।
साथ ही बता रहे हैं की मास्क लगाकर चलें, दूरी बनाकर रखें, साफ सफाई का पूरी तरह ख्याल रखें।
वहीं सवर्ण व्यवसाय संघ के अध्यक्ष निर्मल स्वर्णकार एवं उमेश स्वर्णकार ने बताया की हमलोग गरीब निसहाय लोगों को बीच राशन बांट रहे हैं।
साथ ही आगे भी बांटेंगे।
वहीं SHO, सुधाकर ने भी अपने हाथों से गरीबों को अनाज दिया।
साथ ही लॉक डाउन में दूरी बनाए रखने को कहा।
सैकड़ों गरीब राशन लेने के लिए लाईन में दिखे।
सवर्ण व्यसाय संघ में शामिल संजय दास,अमित सोनी, उमेश सोनी, माईकल सोनी, प्रमोद सोनी,संजय साह, दीपक, गणेश, प्रकाश, अनिल, मिथुन, सुमन, बंटी,एवं सभी सवर्ण समाज वहां मौजूद थे।