मनियारी थाना के मोरनिस्क गांव में परिवारिक कलह से तंग आकर 30 वर्षीय मोहम्मद नौशाद ने जहर खा लिया।एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।मृतक की पत्नी रुकसाना खातून अहियापुर पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराई है।उसके साथ ससुर,देवर,जेठ व जेठानी पर पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाई है।पत्नी रुखसाना ने पुलिस को बयान में बताया कि वह वैशाली जिले के पातेपुर थाना की रहने वाली है। 6 साल पूर्व उसकी शादी मोरनिस्फ गांव में मोहम्मद नौशाद से हुई थी। उसकी एक बेटा व दो बेटी है। ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।उसके साथ पति को भी पिटाई करते थे कुछ महीने के लिए पति के साथ दिल्ली चली गई थी।वहां से आने के बाद सभी मिलकर पति-पत्नी को हत्या की धमकी दे रहे थे।डर से पति के साथ मायके चली गई थी 7 माह बाद लौटी सभी आरोपित मिलकर हर रोज गाली गलौज व मारपीट कर घर से निकालने के लिए मजबूर करते थे। इससे तंग आकर पति ने सोमवार को देर रात जहर खा लिया। इधर एसकेएमसीएच पुलिस चौकी के इंचार्ज आदित्य कुमार ने बताया कि डॉक्टर ने कीटनाशक दवा खाने से मौत होने का बताया गया है। पोस्टमार्टम कराया गया है मृतक की पत्नी अपने ससुर जेठ जेठानी देव पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है बयान की कॉपी संबंधित थाने को भेजी जाएगी, इस मामले पर उसका भाई को जब पता चला कि मेरे बहनोई नही रहे तो मोरनिस्क गांव पहुंचा तो उसके रुकसाना भाई को लोगों ने धान के खेत पटक पिटाई के साथ ही मां को भी पिटाई किया गया है। वहीं मुखिया ने बताया की काफी दिनों से पति-पत्नी विवाद चल रहा था और पिता से मोहम्मद नौशाद को व उसकी पत्नी रुखसाना को नहीं पटता था जिसके वजह से बहुत तंग आकर जहर खा लिया ।

बाईट रुकसाना मृतक के पत्नी
बाईट मृतक की सास
बाईट मुखिया
मुजफ्फरपुर बिहार से हरिओम कश्यप की रिपोर्ट





















