छितरौली पंचायत के ग्रामीणों ने डीलर पर लगाया अनियमितता का गंभीर आरोप

60


मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत छितरौली पंचायत के ग्रामीणों द्वारा स्थानीय डिलरो के खिलाफ कई आरोप लगाये है।बाताया जाता है कि कुढ़नी प्रखंड के छितरौली पंचायत अंतर्गत स्थानीय डीलर द्वारा राशन में कम वजन देने मुल्य से अधिक पैसा लेने व बीच-बीच में राशन गायब कर देने के आरोप वहा के स्थानीय लोगों ने लगाया है।आरोप लगाने वाला में सत्यनारायण भगत, शोभा देवी,कालू माझी, दिनेश चौधरी, वार्ड नं-9,उप मुखिया बालमुकुंद उर्फ लालू सहित दर्जनों ग्रामीणों ने इस मामले की पुष्टि की है।

givni_ad1

मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार राय,छितरौली पंचायत
उपमुखिया बालमुकुंद उर्फ लालू
वाड सदस्य -9दिनेश चौधरी व सभी अन्य ने पत्रकार हरिओम को इस मामले की अवगत कराया

हरिओम कश्यप की रिपोर्ट