गायघाट सामाजिक मंच का कमरिया सेवा शिविर का फीता काटकर भव्य उद्घाटन

97

गायघाट सामाजिक मंच की ओर से रामदयालु के भीखनपुरा गांव में कमरिया शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन गायघाट के प्रमुख श्री श्रवण कुमार मोहम्मद नूर आलम जी ने मिलकर फीता काटे।

इस कांवरिया शिविर में कांवरियों को दुध रूहआवजा से बना हुआ शरबत, निंबू शर्बत, चाय, कॉफी, और गर्म दूध कांवरियों के लिए समर्पित हैं, साथ में मंच के ग्रामीण चिकित्सक भी सेवा दे रहे हैं इसमें हमारे डॉक्टर राजीव कुमार सिंह ,डा. राजबंशी सिंह,डा शम्भु सहनी, नन्द किशोर महतो डॉक्टर कि टीम है।

इसके अलावा मंच के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, धर्मेंद्र सिंह “धर्मा, पुतुल कुमार सिंह, बाल्मीकि सिंह, अनिल कुमार सिंह, संजीव कुमार, हेमंत कुमार सिंह, रामकुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह,विटटु कुमार, राजेश चौधरी, कैलाश प्रसाद सिंह,सुधीर मिश्रा, दिलीप सिंह,गौतम बिहारी इत्यादि कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर सेवा दे रहें हैं।

givni_ad1

धन्यवाद 🌹🙏🏻🙏🏻
सुबोध कुमार सिंह