नाबालिग युवती का अपहरण कर की हत्या, जतायी दुष्कर्म की आशंका।

91

हाजीपुर वैशाली।कटहारा ओपी क्षेत्र के मथना मिलिक गांव मे अपने घर से तीन दिनो से लापाता नाबालिग बच्ची का शव एक पोखर मे तैरता हूआ मिला।जिससे पूरे गांव मे सनसनी फैल गई।मिली जानकारी के अनूसार चेहराकलां प्रखंड अतर्गत कटहारा ओपी क्षेत्र के मथना मिलिक गांव के सुरेन्द्र राय की17वर्षीय नाबालिग पुत्री का अपहरण कर उसके साथ आतातायियों ने दुष्कर्म किया और साक्ष्य छुपाने को लेकर उसकी हत्या कर दीःइस संबंध मे लड़की के पिता सुरेन्द्र राय ने जानकारी देते हूए बताया कि 7फरवरी को पुलिस को सूचना दी गई थी कि मेरी17वर्षीया नाबालिग बच्ची खुशबू कुमारी का अपहरण कर लिया गया है।जिसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गयी है।

आज सुबह बच्ची का शव एक पोखर मे तैरता हूआ ग्रामीणों ने देखा।जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।इस संबंध मे मृत बच्ची के पिता द्बारा6लोगो को नामजद अभियुक्त बनाते हूए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

वही इस घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित होकर मृत बच्ची को साथ लेकर कटहारा ओपी पहुंचे और हत्याकांड के अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तारी कर स्पीडी ट्रायल चलाकर उन्हें फाँसी देने की माँग की ।वही पुलिस प्रशासन से आक्रोशित लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया और बच्ची के शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।

givni_ad1

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार