तेज रफ्तार बोलोरो ने दो बाइको मे मारा ठोकर,घटना मे चार लोग जख्मी, तीन हाजीपुर सदर रेफर

388

हाजीपुर वैशाली। महनार थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड सुरहा के समीप एक तेज रफ्तार के बोलोरो ने एक साथ दो बाइको मे जोरदार ठोकर मार दिया।

जिसमे दोनो बाइक पर सवार सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद मौके पर पहुंची महनार थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगो की सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे लाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगो को गंभीर हालत मे हाजीपुर सदर रेफर किया गया।

घटना मे घायल एक बाइक पर सवार बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव के भरत दास के पुत्र मेघन दास एवं दूसरा रामनौवी साह के पुत्र अमोद कुमार और दूसरे बाईक पर सवार जंदाहा थाना क्षेत्र के चकसहरूली गांव के हरवंश पासवान के पुत्र संजीत कुमार बताया गया।

givni_ad1

घटना के बारे मे मिली जानकारी के अनूसार महनार की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलोरो ने चमरहरा की ओर से आ रही दोनो बाईक को जोरदार ठोकर मार दिया।और घटना के बाद बोलोरो चालक गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला।ठोकर इतनी जबरदस्त था कि दोनो बाईक पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया।

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार