हाजीपुर: वैशाली- 33 शहीद किसानों के निधन पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

274

हाजीपुर वैशाली। महुँआ बाजार के फुदेनी चौक स्थित आँल इंन्डिया खेत मजदूर संगठन की महुँआ ईकाई द्बारा किसान विरोधी कृषि बिल जैसे काले कानून को वापस लिये जाने की मांग को लेकर आँदोलन रात 33 किसानो के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके पूर्व एआईकेएम्एस के केन्द्रीय कमिटी सदस्य डाँ ललित कुमार घोष के नेतृत्व मे दो मिनट का मौन रखकर आँदोलन 33 शहीद किसानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर डाँ घोष ने कहा की अन्नदाता किसानों पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिह द्बारा दिया गया अशोभनीय है। जिसकी हम तीव्र निंदा करते है। कृषि बिल जैसे काले कानून के विरोध मे आगामी 29 दिसम्बर को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले राजभवन पर प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा।

श्रद्धांजलि सभा को विश्वनाथ साहु,समुद्र राय,दिनेश राय,रामबाबू राय,अनिल कुमार,चंद्रभूषण कुमार,रामनाथ राय,शशि कुमार आदि ने संबोधित किया।

givni_ad1

संवाददाता: राजेन्द्र कुमार