Home भारत बिहार - झारखंड लॉकडाउन का हवाला देकर ऑनलाइन टीचिंग मटेरियल वेबसाइट पर लोड कर की जा रही है केबल खाना पूर्ति…

लॉकडाउन का हवाला देकर ऑनलाइन टीचिंग मटेरियल वेबसाइट पर लोड कर की जा रही है केबल खाना पूर्ति…

लॉकडाउन का हवाला देकर ऑनलाइन टीचिंग मटेरियल वेबसाइट पर लोड कर की जा रही है केबल खाना पूर्ति…

दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार प्रेस रिलीज जारी कर विश्विद्यालय पर तीखे हमला करते हुए विश्विद्यालय पर सबाल खड़ा कर दिया है। जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा विश्विद्यालय प्रशाशन से पूछना चाहता हूं आपका ये खाना पूर्ति कितने %छात्र /छात्राओं के बीच पहुँच रहा है। दरभंगा NSUI 100%दावा कर रही है कि ये विश्विद्यालय का ढकोसला है विश्विद्यालय प्रशाशन क्वालिटी पर नही क्वांटिटी पर जी रही हैं। कुलपति महोदय से छात्रहित में निर्णय लेने के लिए पहले भी आग्रह कर चुके हैं फिर भी जब तक न रेंगती तो कुलपति महोदय सुन लीजिए ये हवा हवाई नही चलेगा छात्र छात्राओं के हित में अच्छा कदम उठाए आप लंदन से पढ़कर आयें होंगे लेकिन मिथिलांचल के लोग मिथिला के भूमि और बाढ़ प्रभावित सुदूरवर्ती क्षेत्र कुशेश्वरस्थान बेगूसराय मधुबनी समस्तीपुर दरभंगा के लाखो छात्र छात्राएं ग्रामीण परिवेश से गुजरता है हजारों परिवार ऐसे हैं जो प्रत्येक रोज मजदूरी करते हैं तो पढ़ाते हैं और खाते हैं तो 8से 10 हजार का मोबाइल कहा से लाएंगे जो एक एक वक्त खाने का लाले में है और छात्र छात्राओं 500से 1000 का नेट पैक कहा से लाएंगे आप छात्रों के साथ अत्याचार करना बंद करे और छात्रहित में महत्वपूर्ण ठोस कदम उठाए। वही मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव ने कहा पूर्णिया नही है मिथिला है यहाँ फुक फुक कर छात्रहित में निर्णय ले अन्यथा दरभंगा NSUI छात्रों के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here