सिविल सर्जन ऑफिस के STNO महेश कुमार हुए सेवा मुक्त, डॉ.ने सम्मान के साथ किया विदाई…

119

आपको बताते चलें सिविल सर्जन के ऑफिस में पदस्थापित STONO के पद पर कार्यरत महेश कुमार आज अपने पद से सेवा अवधि पूरा होने पर आज सेवा मुक्त हुए वहीं इस मौके पर सिविल सर्जन सहित डॉक्टरों ने आज फूल के गुलदस्ते फूल के माला व उपहार स्वरूप कई गिफ्ट भी  प्रदान किए।

वहीं सिविल सर्जन ने कहा हमारे बीच से STONO महेश बाबू रिटायर कर रहे हैं यह एक अच्छे कर्मठ और मेहनती कर्मी के रूप में यहां रह रहे हैं। इसका स्वभाव काफी मृदुल और अपनापन जैसा रहा है। खास करके हमारी ओर से हम इनके साथ मात्र 7 से 8 महीने से जुड़े हुए हैं इतना दिन में जो हम परख पाए हैं एक अच्छे कर्मी के रूप में महेश बाबू रहे हैं और मुझे इन से कभी कोई शिकायत नहीं मिली जो भी काम दिया वह समय पर पूरा करते रहे हैं।