वैशाली जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव मे आज माले नेता और किसान महासभा के राज्य अधयक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने गोपाल गजं जिला के रूपनचक नरसंहार के आरोपी जदयू विधायक अमरेंद्र पाण्डेय को विधानसभा से निलंबित एवं गिरफ्तारी करने की मांग पर विरोध दिवश,नरसंहार पीड़ित माले नेता जेपी यादव के परिजनो की सुरक्षा के लिए रूपनचक गाँव मे पुलिस कैम्प कायम करने और एक करोड़ रूपये मुआवजा देने,विहार मे जारी आपराधिक विरोधियों, राजनीति क हत्याओ,विरोधियों पर झुठा मुकदमा, और गिरफ्तारी पर रोक लगाने तेजस्वी यादव सहित अन्य पर लाँकडाउन के उल्लंघन का दर्जा केस वापस लेने की मागं पर भाकपा माले नेता और किसान महासभा के राज्य अधयक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव के नेतृत्व मे दर्जनों लोग ने धरना और विरोध प्रदर्शन किया।
राज्यधयक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव,जिलध्यक्ष समन कुमार के नेतृत्व मे भी धरना दिया गया।बहुआर मे डा ज्वाला कुमार, डा रामसोगारथ राय,मोहम्मद मोखतार अहमद,मोहम्मद अलीरजा चन्द्र भूषण,विजय सिह,शंकर मिश्रा, उपेंद्र राय,रामनाथ सिह,चिंता देवी,संजीव कुमार, रामकिशोर सिह,पंकज कुमार, नागेश्वर पासवान, रामचन्द्र सहनी,देव कुमार सहनी,आदि लोग इस धरना प्रदर्शन मे भाग लिया।





















