हड़ताल समाप्ति के बाद योगदान देने बाले शिक्षक को को भारी संख्या BRC में बुला कर DEO ने सोशल डिस्टेंसिंग की उरबाई जमकर धज्जी .इसको लेकर शिक्षकों ने बताया कि DEO साहब सभी शिक्षकों को BRC पर ज्वायन करने केलिए बुलाया था लेकिंन सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का कोई इंतजाम नही किया गया था । जिस कारण काफी शिक्षक एक जगह में जूटगए .DEO के फरमान से शिक्षकों में भारी आक्रोश ब्याप्त था .वहीं इसको लेकर जब DEO नसीम अहमद से मीडिया कर्मी ने सवाल किया तो DEO साहब की फुहर अफसरशाही का अंदाज देखने लायक थी वे मीडिया पर ही भड़क गए लेकिन मीडिया कर्मी के तेवर देख DEO साहब भी ठंडा पर गए और DEO साहब की करतूत कैमरे में कैद हो गई



















