Home भारत बिहार - झारखंड NSUI कमान संभाल रहे जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने छतिग्रस्त बिजली पोल को गरवाने का मांग किया …

NSUI कमान संभाल रहे जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने छतिग्रस्त बिजली पोल को गरवाने का मांग किया …

NSUI कमान संभाल रहे जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने छतिग्रस्त बिजली पोल को गरवाने का मांग किया …

कॅरोना वायरस संक्रमक बीमारियों से बचाव हेतु जागरूकता अभियान के माध्यम से बिगत दिन कुशेश्वर स्थान में कमान संभाल रहे जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर चिगड़ी सिमराहा में छतिग्रस्त बिजली पोल के जगह बस बल्ला लगाते हुए बिजली विभाग के कुकर्तग का उजागर किया ओर जल्द से जल्द सभी छतिग्रस्त बिजली पोल को गरवाने का मांग किया जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा यहाँ के पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों से लेकर सरकार तक कुशेश्वर स्थान के जनताओ को ठगने का काम कर रहे है।जनताओ को सड़क से लेकर शिक्षा तक बिजली से लेकर जलनल तक किसान सलाहकार से लेकर डीलर तक के समस्याओ से जूझना पड़ रहा है जनप्रतिनिधियों ओर अधिकारियों मे से कोई सुधी लेने वाले नही सरकार का नाकामी अधिकारियों का कुकृतज्ञ का पर्दा फास करने दरभंगा NSUI कुशेश्वर स्थान के निचले पायदान तक के जनताओं के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से जा रहे हैं जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने दरभंगा जिला बिजली विभाग पथ निर्माण विभाग जिला कृषि विभाग जिला शिक्षा विभाग और सात निश्चय योजनाओं में संलिप्त जल नल योजना विभाग के अधिकारियों से मांग किया कि अतिशीघ्र अपने अपने बिभगा का समस्याओ को जनहित में दूर करे नही तो दरभंगा NSUI जनताओ के हक अधिकार के लिए कुशेश्वर में लॉक डाउन के ठीक बाद महासंग्राम का आगाज करेगा जिसका खामियाजा सरकार जनप्रतिनिधियों ओर अधिकारियों को भुगतना पड़ेगा वही छात्रनेता मुकेश कुमार पोद्दार ने दरभंगा सरकार और जिलाधिकारी से मांग किया लगातार आंधी तूफान ओर मूसलाधार बारिश से हुए फसल छती के लिए जाँच टीम गठित कर फसल छती मुआबजा देने का ऐलान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here