Home इकनोमिक बजट 2020 में आपके जेब पर पड़ा कैसा असर, क्या सस्ता-क्या महंगा, देखें…

बजट 2020 में आपके जेब पर पड़ा कैसा असर, क्या सस्ता-क्या महंगा, देखें…

0
बजट 2020 में आपके जेब पर पड़ा कैसा असर, क्या सस्ता-क्या महंगा, देखें…

बजट 2020: अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार के बीच केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट 2020 पेश कर दिया। इस बजट से लोगों को कई सारी उम्मीदें थी। निर्मला ने आजाद भारत का अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ा।

अब आइये बताते हैं निर्मला की तरफ से बजट पेश होने के बाद क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ-

– आयातित जूते-चप्पल

-बटर घी

-मूंगफली बटर

– चुइंग गम,

– छिलके वाला अखरोट

– दाढ़ी बनाने वाले शेवर

-हेयर क्लिप

-बाल में लगाने वाली पिन

– कंघी

-हेयर रीमूवर उपकरण

– रसोई में इस्तेमाल होने वाले बर्तन

– बोनचाइना-मिट्टी-पोर्सलीन से बने बर्तन

– वाटर फिल्टर

-कांच के बर्तन

– माणिक, पन्ना, नीलम, बिना तराशे रंगीन रत्न

– ताले

-वॉटर हीटर

– हेयर ड्रायर

-बिजली से चलने वाला प्रेस (इस्त्री)

– ग्राइंडर, ओवन, कुकर, ग्रिल

– चॉय और कॉफी बनाने वाली मशीन और टोस्टर

-लैंप और प्रकाश उपकरण

-कीट मारने वाले उपकरण

-खिलौने

-पेन-कॉपी समेत स्टेशनरी उत्पाद

– कृत्रिम फूल, घंटी, मूर्ति, ट्रॉफी- महंगे हुए हैं

वहीं सस्ते के सूची में

सौर पैनल

अखबारी कागज

कृषि-पशु आधारित उत्पाद

प्यूरिफाइड टेरेफेथिक एसिड (पीटीए)

कुछ मादक पेय इत्यादि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here