Home ब्रेकिंग अब भारत मे भी 300किमी. की रफ़्तार से चलेगी बुलेट ट्रेन…

अब भारत मे भी 300किमी. की रफ़्तार से चलेगी बुलेट ट्रेन…

0
अब भारत मे भी 300किमी. की रफ़्तार से चलेगी  बुलेट ट्रेन…

भारतीय रेलवे ने 6 कोरीडोर को चिन्हित किया है जिस पर300 किलोमीटर की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलाया जा सकता है।

इसकी डीपीआर लगभग 1 साल में पूरी की जाएगी।
यह कॉरिडोर भारत के कई प्रमुख नगरों से होकर गुजरेगी।

इन प्रमुख महानगरों का नाम इस प्रकार है दिल्ली नोएडा आगरा अहमदाबाद जयपुर वाराणसी पुणे बेंगलुरु लखनऊ और हैदराबाद है।

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने बुधवार को इसके बारे में बताया उन्होंने कहा कि मुंबई अहमदाबाद हाई स्पीड कॉरिडोर पर पहले ही निर्माण कार्य चल रहा है।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने कहा, “रेलवे ने हाई स्पीड और सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर को चिह्नित किया है। इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) एक साल के अंदर तैयार कर ली जाएगी। भूमि उपलब्धता और इन रूटों पर ट्रैफिक क्षमता का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद यह तय किया जाएगा कि कौन हाई स्पीड और कौन सेमी हाई स्पीड कॉरिडोर होगा।”

बुलेट ट्रेन मोदी सरकार  बुलेट ट्रेन मोदी सरकार की सपना थी।

पीएम नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो आबे ने सितंबर 2017 में मुंबई अहमदाबाद रोड की बुलेट ट्रेन की नींव रखी थी और दिसंबर 2017 में ही इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here