रिपोर्टर- राजेन्द्र कुमार सिह

वैशाली हाजीपुर। पटेढी बेलसर सहायक थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव मे शुक्रवार की सुवह बीए पार्ट2की छात्रा ने फांसी के फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली।जिस वक्त छात्रा ने गले मे रस्सी डालकर आत्महत्या की उस वक्त उसका मोबाईल बिडिय़ो काँलिग पर लाईव थी।मृतका जूली कुमारी22वर्ष पिक्कु सिह की पुत्री थी।उसके पिता और माता दिल्ली मे रहते है।वह अपने चाचा के परिवार के साथ रहती थी।मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।

पुलिस मृत छात्रा का मोबाईल को जब्त कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनूसार छात्रा शुक्रवार की सुवह मोबाईल फोन से वीडियो काँलिग बात कर रही थी।किसी बात को लेकर अनबन होने पर बिडियो काँलिग बातचीत के दौरान ही वह घर के एक कमरे मे गले मे गमछा बाँध खपरैल घर के एस्बेस्टस टिकने के लिए लगे लकड़ी से लटक गई।जब उसके चाचा पहुंचे तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी,पास ही छात्रा का मोबाईल फोन पड़ा था जिससे बिडिय़ो काँलिग चालु था।ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार सिह ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है।परिजनों ने पुलिस को अबतक बयान दर्ज नही कराया है।

givni_ad1

By WC News

WC News is your news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.