Home ब्रेकिंग मुजफ्फरपुर के मीनापुर में अलर्ट जारी, मास्क पहनना अनिवार्य

मुजफ्फरपुर के मीनापुर में अलर्ट जारी, मास्क पहनना अनिवार्य

0
मुजफ्फरपुर के मीनापुर में अलर्ट जारी, मास्क पहनना अनिवार्य

WC News Desk: प्रखंड प्रशासन ने कोरोना से बचाव को लेकर शुक्रवार को अलर्ट जारी कर दिया है। बीते गुरुवार को एक साथ 23 कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अधिकारी हरकत में आ गए। बीडीओ अमरेंद्र कुमार ने एक आदेश जारी कर प्रखंड के सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। आदेश का पालन नहीं करने पर 50 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इस आदेश को कड़ाई से लागू कराया जाएगा। प्रखंड व अंचल सहित सभी सरकारी कार्यालयों में प्रवेश के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ सभी निजी विद्यालय और कोचिंग संस्थान को 31 जुलाई तक बंद रखने का नए सिरे से आदेश जारी कर दिया है।

बीडीओ ने पंचायत प्रतिनिधियों को पत्र लिखकर निजी स्कूल को बंद कराने और मास्क को अनिवार्य करने में प्रशासन को सहयोग देने के लिए कहा है। बीडीओ ने लिखा है कि आदेश का पालन नहीं करने पर जुर्माना का प्रावधान है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चे को किसी भी परिस्थिति में निजी स्कूल या कोचिंग भेजने से बचें।