आज (5 March 2020 को) महंत रामदास महाविद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान चलाया।बता दें की आने वाले 14 मार्च से संघ अपने स्वयंसेवकों के लिए प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन महंत रामदास महाविद्यालय में करने जा रहा है। जिसके अंतर्गत संघ के 150 स्वयंसेवक प्रशिक्षण लेंगे।आगामी कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए संघ के स्वामी सहजानंद प्रभात शाखा काँटा द्वारा दो दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज स्थानीय महाविद्यालय में संघ का समन्वय बैठक आयोजित किया गया है। योजना एवं कार्यक्रम का निरिक्षण करने हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ही मुजफ्फरपुर जिला प्रचारक श्रीयुत् अजय कुमार पहुँचे थे।मौके पर संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता कंचन कुमार , राघवेन्द्र कुमार राघो , स्वामी सहजानंद प्रभात शाखा के मुख्य शिक्षक रोहित कुमार , एवं संघ के स्वयंसेवक राजीव , मयंक , अभिषेक आदि उपस्थित थे।उपरोक्त जानकारी शाखा मुख्य शिक्षक रोहित कुमार की ओर से मिला है। Post navigation1 अप्रैल से पेट्रोल-डीजल में क्या-क्या होगा परिवर्तन, जाने यहाँ… गायघाट में जारंग एनएच 57 पर ट्रक में घूसा स्काॅर्पियो दो मौत तीन घायल