गायघाट: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जाँता पंचायत के उपसरपंच पति गंगा राय का शुक्रवार के अहले सुबह असामयिक निधन हो गया। उनके छोटे पुत्र जयप्रकाश उर्फ छोटू के अनुसार वे बीते दिनों बीमार चल रहे थे।

शुक्रवार की सुबह अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ हुई, आनन फानन में स्थानीय डॉक्टर से सम्पर्क किया गया। उसके बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गंगा राय एक समाजसेवी व्यक्ति थे। उपसरपंच रहते हुए वो अनेको ऐसे मामले का निपटारा पंचायत स्तर पर किये जिसकी लोहा पुलिस भी मानते है।

givni_ad1

उनके निधन पर गायघाट विधायक निरंजन राय, पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव, जदयू नेता प्रभात किरण, सरपंच विनोद राय, मुखिया भारती मिश्रा, उपमुखिया बैजू राय, संजय तिवारी, कचहरी सचिव उमेश सहनी आदि ने गहरी शोक व्यक्त की है।

रोहन कुमार

By WC News

WC News is your news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.