कुढनी प्रखंड के बसौली पंचायत अंतर्गत मोरनिष्फ स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी की आधारशिला स्थानीय सांसद अजय निषाद ने अपने कर-कमलो द्वारा विधिवत शुक्रवार को रखें।
इस दौरान सांसद श्री निषाद ने कहा कब्रिस्तान की चहारदीवारी मेरे पूज्य पिता जी कैप्टन साहेव ने ढेढ दशक पूर्व अपने संसदीय क्षेत्र के कच्ची-पक्की, मुजफ्फरपुर, रतनौली समेत दर्जनो जगहो पर घेराबंदी कर एक मिशाल कायम की गई तथा उनके द्वारा समाजिक सौहार्द समाज को दिया गया। वर्तमान परिस्थित मे एनडीए की सरकार मे रहकर भी अल्पसंख्यको की ख़याल रखता हूं।

उन्होंने कहा कहने को तो बहुत कुछ है मुझे तो सिर्फ काम पर विश्वास है। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया विनीता कुमारी, राजद नेता शंकर कुशवाहा, हाजी इलियास, अनवारूल हक , मनोज निषाद ,धर्मेन्द कुमार, उदय सिंह, भोला राय, कांग्रेसी नेता शमसुल होदा , मोहम्मद लालू, मो0 भोला समेत दर्जनो प्रबुद्ध जन मौजूद थे।

Report by: हरिओम कश्यप




















