WCNewsABVPMuzaffarpurमहानगर में इन लोगों को मिला दायित्व।आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुजफ्फरपुर महानगर में छात्र युवा सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसके तहत महानगर इकाई का गठन किया गया।जिसमें पहले सत्र के भाषण में बिहार के सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय जी ने संगठन के बारे में विस्तार से समझाया तत्पश्चात महानगर इकाई का गठन किया गया। जिसमें अभाविप महानगर मंत्री का दायित्व दीपांकर गिरी जी को दिया गया एवं महानगर कार्यालय मंत्री आनंद मोहन झा एवं सह् कार्यालय मंत्री गायघाट नगर कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सुमन को दिया गया साथ में अन्य दायित्व का बंटवारा किया गया। जिसमें बोचहां से मोना झा एवं मुजफ्फरपुर से प्रणव प्त्युष, प्रिंस कुमार, शुभम कश्यप, गुलशन कुमार शांडिल्य, गायघाट से अवनीश शांडिल्य के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे अंत में जिला संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कार्यकर्ताओं से परिचय कर कार्यक्रम का समापन किया गया।डब्लूसी न्यूज़ ब्यूरो मुजफ्फरपुर Post navigationएबीवीपी मुजफ्फरपुर महानगर इकाई गठन,महानगर में इन लोगों को मिला दायित्व। नाबालिग युवती का अपहरण कर की हत्या, जतायी दुष्कर्म की आशंका।