वैशाली हाजीपुर। राघोपुर-रूस्तमपुर ओपी क्षेत्र के लिटीयाही दियारा से पुलिस ने 200 कार्टन विदेशी शराब एवं400 लीटर देशी शराब बरामद किया। उक्त कारवाई सयुंक्त रूप से रूस्तमपुर ओपी एवं गंगा ब्रिज ओपी की पुलिस ने शुक्रवार की शाम लगभग 4:00बजे किया।इस संबंध मे रूस्तमपुर ओपी अध्यक्ष शुभ नारायण प्रसाद यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लिटियाही दियारा मे एक झोपड़ी मे भारी मात्रा मे शराब छुपा कर रखी हूँई है।

कारोबारी कही डिलीवरी देने की फिराक मे है।गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम छापेमारी की गई एक झोपड़ी मे रखा लगभग200 कार्टून विदेशी शराब एव400लीटर देशी शराब बरामद किया गया।बरामद किए ग्ए विदेशी शराब हरियाणा निर्मित इंमपेरियर ब्लू एवं मैकडाँवेल कंपनी के है। छापेमारी मे रूस्तमपुर ओपी अध्यक्ष शुभ नारायण प्रसाद यादल गंगा ब्रिज ओपी अध्यक्ष समेत क्ई पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल एव चौकीदार शामिल थे।

By WC News

WC News is your news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.