वैशाली रिपोर्टर- राजेन्द्र कुमार सिह
वैशाली हाजीपुर। महुँआ के विभिन्न हिस्सों मे आयी बाढ की विभीषिका को लेकर जदयू की प्रदे महासचिव सह प्रख्यात चिकित्सक डाँ आसमां परवीन द्बारा बाढ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण जारी है।इसी क्रम मे आज उन्होंने फुलवरिया पंचायत के कढनियाँ सहित गरजौल पहाड़पुर के आधा दर्जन वार्ड सहित गद्दोपुर, कुशहर,के बाढ पीड़ितों के बीच राहत सामग्रियां का वितरण किया।इस मौके पर उनके साथ वार्ड पार्षद हाफिज तौकीर सैफी, पूर्व मुखियां उमाशंकर राय, मो० इम्तियाज, पंसस शंभू रज, राजा, राजकमल, जयसवाल, श्रवण कुमार, धीरज कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।



















