वैशाली रिपोर्टर- राजेन्द्र कुमार सिह

वैशाली हाजीपुर। पटेढी बेलसर-पटेढा जयराम गांव मे बांध बंधबाने के दौरान बेलसर पंचायत के मुखियां व उनके समर्थकों और मानपूरा गांव के लोगो के बीच विवाद शुरू हो गया।विवाद के दौरान दोनो पक्षो मे झड़प भी हूँई।विवाद मे मारपीट भी हूँई।घटना गुरूवार की शाम की बताई जा रही है।इस मामले को लेकर बेलसर पंचायत के मुखियां रविकिशन ने अपने उपर जानलेवा हमला होने तथा एक लाख रूपये रंगदारी मांगने के आरोप मे बेलसर ओपी मे प्राथमिकी दर्ज कराई है।

दर्ज प्राथमिकी मे आरोप लगाया है कि वे पटेढा जयराम गांव मे झाझा धदी के पानी को रोकने के लिए बाँध की मरम्मत करा रहे थे।इस बीच बगल के मानपूरा टोला के लोग पहुंचे और बोले कि लूट की कमाई मे से एक लाख रंगदारी दो।नही तो काम नही करने देगे।उनके साथ मारपीट भी किया।गले से सोने का चैन भी छिन लिया।पाँकेट से सरकारी कागजात छीन लेने का भी आरोप लगाया है।इस मामले छह सात नामजद तथा 15 से 20 अज्ञात लोगो को अभियुक्त बनाया गया है।दूसरे पक्ष के मिन्टू देवी ने मुखियां रविकिशन पर गाली गलौज करने उसके पुत्र को जान से मारने के नियत से झाझा नदी मे फेक देने का आरोप लगाया है। घटना का कारण घुस मे दिए रूफये वापस मांगना बताया है।इस मामले भी छह लोगो पर आरोप लगाया है।

givni_ad1

By WC News

WC News is your news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.