BREAKING: मुज़फ्फरपुर के बेनीबाद में एनएच किनारे गड्ढ़े में गिरी कार, एक की मौत…

176

Deepak Kumar मुज़फ्फरपुर: बेनीबाद ओपी क्षेत्र के दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच पर बेनीबाद के पिरौछा चौक के समीप तेज रफ्तार से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढ़े में जा गिरी। इसमें कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। जहां इलाज के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान बेरूआ निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। ओपी प्रभारी महताब आलम खां ने बताया कि जख्मी अवस्था में उसे इलाज़ के लिए भेजा गया था। इलाज के दौरान मौत होने की बात बतायी गयी है। एनएच किनारे कार गड्ढ़े में गिरी थीं। कार भी ज़ब्त कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।