Deepak Kumar Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में लगातार कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है।बीते कई दिनों तक लगातार मरीज मिलने के बाद 46 मरीजों तक पहुंचा आंकड़ा अब आज फिर 54 और मरीजों के पॉजिटिव होने के बाद पहुंच गया।।आपको बता दें कि बिहार में कोरोना का आंकड़ा 3000 से भी ज्यादा हो चुका है। वहीं बाहर से प्रवासियों का स्पेशल ट्रेनों से आना लगातार जारी है।

जिले में आज कोरोना पॉजिटिव कुल 8 केस पॉजिटिव पाए गए हैं ।इनमें से तीन व्यक्ति मुरौल से संबंधित हैं।इसे अतरिक्त एक रसूलपुर ,एक बीनू नगर,सभी पॉजिटिव पाए गए मरीजों को मेडिकल टीम द्वारा कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया जा रहा है जहां निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उनका इलाज किया जाएगा उनके क्लोज कांटेक्ट की तहकीकात की जा रही है इस तरह मुजफ्फरपुर जिले में अभी तक कूल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 54 हो चुकी है इसमें से 27 मरीज स्वस्थ हो चुके है ।एसकेएमसीएच के अधीक्षक सुनिल कुमार साही ने इस ख़बर की पुष्टि करते हुए जानकारी दी हैं।

By WC News

WC News is your news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.