AVP के सदस्य ने होलिका दहन पर किए होली सम्मेलन समारोह

269

अन्याय और अधर्म पर भक्ति व सत्य की जीत का सन्देश देने वाले पावन त्यौहार “होलिका दहन” के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकमनाएं।

एवीपी छात्र सज्जन ने पर्यावरण सुरक्षा को ले सूखी होली मनाने का निर्णय लिया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनाएं दी।

एवीपी संस्थापक दीपक उर्फ बउआ बताते हैं कि होलिका दहन मात्र आग की ऊंची लपटें पैदा करने के लिए नहीं, बल्कि सांकेतिक रूप से सामाजिक बुराइयों को जलाने के लिए करते हैं।

givni_ad1

मौके पर एवीपी संस्थापक दीपक उर्फ बउआ व छात्र सज्जन कुमार, कृष्ण, दिलीप, धीरज, आलोक, रोहित आदि उपस्थित थे।