मुजफ्फरपुर बाइक से जा रहे भाई-बहन को एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी गाड़ी ट्रक में फंस गई और कुछ दूर तक घसीट दिया. पीछे बैठी बहन उछलकर दूर जा गिरी जबकि भाई का पैर ट्रक में फंस गया. काफी मशक्कत से ट्रक को धक्का देकर लोगों ने भाई को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा. घटना कांटी थाना में सदातपूर के पास NH8 पर घटी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ट्रक को पकड़ लिया और बाद में कांटी थाना पुलिस ने ड्राइवर और खलासी दोनों को हिरासत में ले लिया.

जानकारी के मुताबिक साहिबगंज थाना के धनइया गांव के निवासी विजय राय के भतीजे और भतीजी स्नातक  की परीक्षा देने जा रहे थे शहर आ रहे थे. लड़का उमाशंकर बाइक चला रहा था जबकि उसकी बहन सविता पीछे बैठी थी. बताया जा रहा है इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गई और बाइक को कुचल डाला.

बताया जा रहा है कि इस घटना में पीछे बैठी सविता दूर जाकर गिरी जबकि गाड़ी के साथ उमाशंकर ट्रक में फंस गया. धमाके की आवाज होने पर स्थानीय लोग जुटे उन लोगों ने ट्रक को धक्का देकर बाइक और उमाशंकर को बाहर निकाला. उमाशंकर का पैर बहुत गंभीर रूप से जख्मी है. निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

givni_ad1

By WC News

WC News is your news, entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *