Home भारत उत्तर प्रदेश उत्तर भारत में ठंड का कहर, दो दिनों के भीतर यूपी में 25 की मौत, घने कोहरे की चेतावनी जारी

उत्तर भारत में ठंड का कहर, दो दिनों के भीतर यूपी में 25 की मौत, घने कोहरे की चेतावनी जारी

0
उत्तर भारत में ठंड का कहर, दो दिनों के भीतर यूपी  में 25 की मौत, घने कोहरे की चेतावनी जारी
सांकेतिक तस्वीर

पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते उत्तरी भारत शीतलहर की चपेट में है। ठंड से उत्तर प्रदेश में बुधवार रात से बृहस्पतिवार तक विभिन्न जिलों में 25 लोगों की जान चली गई।
इनमें चंदौली में 6, हमीरपुर में 4, बांदा, बलिया व गाजीपुर में 2-2, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, चित्रकूट, महोबा, फतेहपुर व हाथरस में एक-एक की मौत हुई है। प्रदेश में बागपत में न्यूनतम तापमान 4.9, मुजफ्फनरगर में 5 और सहारनपुर 6 व वाराणसी में 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

  • वही लेह में माइनस 12.6
  • केदारनाथ माइनस 12.0
  • केलांग माइनस 12.0
  • गुलमर्ग माइनस 7.2
  • श्रीनगर माइनस 2.3
  • मनाली 1.0
  • कटड़ा 5.0
  • शिमला 6.5
  • जम्मू 8.6
  • देहरादून 8.2 तापमान दर्ज की गयी .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here