सकरा में जिला का पहला प्लास्टिक प्रसंस्करण केंद्र का जिलाधिकारी ने किया उद्धघाटन

115



सकरा | प्रखण्ड के वाजिद पंचायत कार्यालय के निकट बर्ल्ड विजन इंडिया के सहयोग से बने जिले के पहला नव निर्मित प्लास्टिक प्रसंस्करण केंद्र का उद्दघाटन बुधवार को डीएम प्रणव कुमार ने किया। डीएम ने कहा कि वर्ल्ड विजन के सहयोग से जिले का प्रथम प्लास्टिक प्रसंस्करण केंद्र का उद्धघाटन किया गया है। यहां वेस्ट प्लास्टिक यूज का रिसाइकिल किया जाएगा। यह अभियान हर जिले के पंचायत में शुरू होगा। कुछ पंचायत में कचड़ा प्रसंस्करण यूनिट का उद्घाटन किए भी जा चुके है। उन्होंने कहा कि सकरा के नागरिकों की जोश को देखकर लगता है कि सकरा प्लास्टिक मुक्त जल्द ही बन जाएगा। इसके लिए जागरूकता रथ को भी हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।
इस दौरान डीएम ने प्लास्टिक के बेकार डब्बो व सामग्री के उपयोग से आकर्षक रंगीन वस्तु बनाने वाले बच्चे और स्वच्छता दूत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मौके पर डीडीडी एवं प्रखण्ड व जिला के कई अधिकारी के अलावे जिपस अनिल कुमार, मुखिया अजय कुमार, प्रमुख नूर आलम,वर्ल्ड विजन के विश्वास भारती, चंदन कुमार यादव आदि थे।

Reported By Sajjan | Muzaffarpur