मुज़फ्फरपुर शहर के मोतीझील बीबी कॉलेजिएट गली में हुए मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या के विरोध में शुक्रवार को हंगामा किया गया। उग्र कारोबारियों द्वारा मोतीझील से कल्याणी की सारी दुकानें को बंद कराया जा रहा है। कल्याणी चौक पर टायर जलाकर आगजनी की गई। इसके पूर्व नगर थाना पर पहुंचकर कारोबारियों ने प्रदर्शन किया। घटना को लेकर करबारियो में जबरदस्त आक्रोश है। कारोबारियों का कहना है कि हर दिन लूटपाट व हत्या की घटनाएं हो रही है। लेकिन पुलिस की तरफ से बेलगाम अपराधियों पर नकेल नहीं कसा जा रहा है। बता दे कि गुरुवार की शाम बाइक सवार अपराधियों द्वारा कारोबारी अभिषेक अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गईं थी। बदमाशों ने पहले अभिषेक के सिर में गोली मारी फिर उसके भाई के चेहरे पर में मिर्ची पाउडर फेंकने के साथ बैग लेकर फरार हो गए। अभिषेक के सिर में लगने के दौरान तत्काल अस्पताल ले जाया गया । लेकिन वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । हालांकि घटना के दौरान नगर डीएसपी, नगर थाना अध्यक्ष, एसएसडी मौके पर पहुंच गए थे । पुलिस अब इस घटना को पर्दाफाश करने के लिए सीसीटी फुटेज खंगालने में लगी है। घटना के संबंध में एसएसपी ने का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।