हाजीपुर वैशाली। महुँआ बाजार को आये दिन भिषण सड़क जाम से अब जल्द ही निजात मिल जाएगी।इसके लिए महुँआ नगर परिषद कार्यालय द्बारा महुँआ बाजार की सड़कों के चौड़ीकरण करने का कार्य की दिशा मे पहल शुरु कर दिया गया है।इस संबंध मे पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया की महुँआ बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी महुँआ के निर्दशानूसार महुँआ बाजार की सड़क को चौड़ीकरण कृने की प्रक्रिया के पहले चरण मे सड़क के दोनो किनारे मापी कराकर संबंधित दूकानदार को नोटिस दे दी गयी है।जल्द ही सड़क का चौड़ीकरण होते ही महुँआ बाजार मे प्रतिदिन लगने वाले सड़क जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी। संवाददाता-राजेन्द्र कुमार Post navigationसिवान बिहार : धडल्ले से हो रही हैं शराब की बिक्री, शराब बंदी का ऊडाई जा रही मजाक पुर्णियाँ सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन