पोषण दिवस को लेकर रंगोली बनाकर लोगो को जागरूक किया

748

हाजीपुर वैशाली: लालगंज-बाल बिकास परियोजन कार्यालय के द्बारा राष्ट्रीय पोषण दिवस पर जागरूकता रैली एवं रंगोली बनाकर लोगो को जागरूक किया गया।

सीडीपीओ गीता कुमारी की उपस्थिति मे बीडीओ राधारमण मुरारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहे से होते हूऐ पुनः बाल बिकास परियोजना कार्यालय पंहुचा।

वही इस मौके पर घटारो मिडिल स्कूल मे सीडीपीओ के निर्देनूसार मे पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी, लवली कुमारी, सरिता कुमारी, चमीनु कुमारी की उपस्थिति मे सेविका नीतू सिह,सरोज कुमारी, गीता कुमारी, दुर्गा समेत क्ई सेविकाओं द्बारा पोषण और मतदाता जागरूकता से संबंधित आकर्षक रंगोली बनाया गया।

givni_ad1

वही कंचन चौधरी की गोदभराई की गई।सीडीपीओ ने पोषण माह के तहत बताया कि महिलाओं को अपने बच्चों की पोषण क्षमता मे वृद्ध होती है। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की भी जानकारी दी। लोगो को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए अभियान चलाने पर बल दिया।

उन्होंने मतदान करने के लिए प्रोत्साहन करते हूऐ कहा कि वोट देना हम सभी का फर्ज ही नही कर्तव्य भी है।