अब मुज़फ़्फ़रपुर में आरपार की लड़ाई के संकल्प के साथ ही सड़क पर उतरेे यहाँ के किसान महापंचायत मे लिया गया है निर्णय…

202
Picture By: Mukesh Kumar

मुज़फ़्फ़रपुर जिला में मड़बन व कांटी क्षेत्र के कई गांवों में इस मामले को लेकर आयोजित किसान महापंचायत में किसानों ने यह संकल्प लिया है जिसमे किसानों ने कहा कि जब जंगली जानवर हमारा दो जून का रोटी दूभर कर दिया है।

जंगली जानवर के आतंक के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने के संकल्प के साथ आज सड़क पर उतरेंगे किसान।

हम उसके खात्मा के लिए हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।

givni_ad1

किसान महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने लड़ाई में हर हाल में सफल होंगे।

केबल मोह माया त्याग कर किसान भाई आगे आवे।

उन्होंने कहा कि यह किसान प्रदर्शन कई मायने में ऐतिहासिक होगा व इस प्रदर्शन में महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी होगी।

महिला किसान अपने परंपरागत कृषि उपकरण के साथ अपने रोटी की रक्षा के लिए सड़क पर उतकर आवाज बुलंद करेगी।